बाढ़ आने पर कटोरा लेकर पानी उलीचता है प्रशासन 

खादर क्षेत्र में पिचरोड कटा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़‌क निर्माण व कटान रोकने का किया मांग

बाढ़ आने पर कटोरा लेकर पानी उलीचता है प्रशासन 

बलरामपुर ।
 
पचपेड़वा विकास खण्ड अन्तर्गत खादर क्षेत्र के सतनी गांव के पास मनोरमा नाले के प्रकोप से पिचरोड कट जाने से भयभीत ग्रामीणों ने सड़‌क निर्माण कर के कटान रोकने की मांग की है।
 
गमीणों के अनुसार त्रिलोकपुर पुर एन एच से सतनी, धनखर पुर हाटी, भगवानपुर खादर, गौराभारी , कटैहिया भारी लैबुङ्‌वा खादर आदि गावों को जोड़‌ने वाला पी डब्ल्यू डी रोड सतनी व धनखरपुर गांव के मध्य मनोरमा नाले में गत वर्ष आई बाढ़ से कट गया था।
 
दो स्थानो पर पिच रोड मात्र दो फिट व तीन फिट अभी तक ग्रामीण शेष वची सड़क व पूरी सड़‌क की पटरी से जैसे तैसे आवागमन करते है परन्तु आने वाली बारिश में रोक थाम के अभाव में पूरी सड़क कट जाने की प्रबल सम्भावना है।
 
एक वर्ष का समय व्यतीत होन जाने के बाद भी वाढ़ निर्माण खण्ड व लोक निर्माण वि‌भाग ने इस पर कोई कार्य नहीं किया इससे दर्जनों गावां के ग्रामीण इस बात से सशंकित है कि इन गावों का सम्पर्क मुख्यालय से कट जायेगा। ग्रामीणो ने सड़‌क निर्माण कराने की मांग तथा बोल्डर पिचिंग लगाकर कैटान रोकने की मांग की है।
 
ग्रामीण चिन्के शिव चरन, शिवमंगल, रामदयाल, शेखर मिश्रा रामकृष्ण शुक्ला, राकेश शुक्ला, रामफेर विपिन सिंह, मनवहाल आदि लोगों ने बताया कि खादर क्षेत्र पहाड़ी नालों से। घिरा हुआ है. प्रतिवर्ष वाढ़‌ की विभीषिका झेलना पड़ता है परन्तु प्रशासन आज तक बाड़ से निपटने की तैयारी पूर्व से नहीं किया जब त्राहि त्राहि मच जाता है तब प्रशासन कटोरा लेकर बाढ़ का पानी उलीचने पहुँचता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel