एपीएफ नेपाल एवं एसएसबी भारत के बीच डी आई जी स्तरीय समन्वय बैठक
दोनों देश के अधिकारोंयों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई
सुपौल, एम के रोशन
पाकिस्तान से सीमा पर चल रही तनातनी और नेपाल भारत के बीच खुली सीमा की तरफ से संभावित घुसपैठ और आतंकी खतरों के मद्देनजर ए पीएफ नेपाल एव एसएसबी के बीच डीआईजी स्तरीय समनवय बैठक शुक्रवार को बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर स्थित कोशिकी भवन मे 45वी वाहिनी एसएसबी द्वारा आयोजित किया गया,।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक का मुख्य एजेंडा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा संभावित खतरों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत बनाना था।

भारतीय पक्ष का नेतृत्व डीआईजी श्री राजेश टिक्कू , क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया एसएसबी द्वारा किया गया, जबकि नेपाली पक्ष का नेतृत्व डीआईजी श्री कृष्णा ढाकल एपीएफ ब्रिगेड-02 नेपाल ने किया। मौके पर दोनों पक्ष के वरिष्ठ अधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे।45 वी वाहिनी एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया की बैठक में कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई: जिसमे सीमा पर होने वाली आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु समन्वित कार्रवाई।

खुफिया जानकारी एवं सूचना के तत्काल आदान-प्रदान की व्यवस्था को मजबूत करना।सीमा प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं, स्थानीय विवादों एवं अतिक्रमण जैसे मुद्दों का आपसी सहयोग से समाधान और भारत-नेपाल के बीच पारंपरिक संबंधों के तहत लोगों एवं वस्तुओं की वैध आवाजाही को सुचारु बनाना।सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु नियमित संयुक्त गश्त एवं फ्लैग मीटिंग्स का आयोजन।दोनों पक्षों के बीच संवाद एवं समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए नियमित बैठकें आयोजित करना शामिल है।
दोनों देश के अधिकारोंयों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास एवं सहयोग को और मजबूत करने तथा भारत-नेपाल सीमा की शांतिपूर्ण एवं प्रभावी निगरानी के लिए मिलकर कार्य करने के संकल्प को दोहराया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Jul 2025 18:43:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज कि किसी विशिष्ट घटना का उल्लेख किए बिना या भारत का नाम लिए बिना केवल पाकिस्तान...
Online Channel
खबरें

Comment List