सोनभद्र के ओबरा- सी गांधी मैदान में कल पीएम मोदी के कानपुर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, तैयारियां पूरी

एडीएम सहदेव मिश्रा,उप जिलाधिकारी विवेक सिंह समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रोटोकॉल का लिया जायजा

सोनभद्र के ओबरा- सी गांधी मैदान में कल पीएम मोदी के कानपुर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, तैयारियां पूरी

ओबरा - सी पारियोजना के लोकार्पण की तैयारी

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

सोनभद्र जिले के ओबरा में स्थित गांधी मैदान, कल 30 मई, 2025 को एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कानपुर से होने वाले कार्यक्रम के उपलक्ष्य में, देश की कई महत्वपूर्ण ऊर्जा परियोजनाओं का एक साथ लोकार्पण किया जाएगा। इनमें जवाहरपुर तापीय परियोजना (2x660 मे.वा.), ओबरा-सी तापीय परियोजना (2x660 मे.वा., इकाई सं.-1), पनकी तापीय परियोजना (1x660 मे.वा.) नेयवेली उ.प्र. पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) घाटमपुर तापीय परियोजना (3x660 मे.वा, इकाई सं.-1) और खुर्जा तापीय परियोजना (2x660 मे.वा. की इकाई संख्या-1) शामिल हैं।

IMG-20250529-WA0050

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कल दोपहर 2:00 बजे गांधी मैदान, ओबरा तापीय परियोजना में किया जाएगा।इस महत्वपूर्ण अवसर को देखते हुए, ओबरा स्थित गांधी मैदान फील्ड का अधिकारियों ने बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार (आज) सुबह-शाम तक गहन निरीक्षण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के उद्देश्य से प्रशासनिक एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

IMG-20250529-WA0049

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्थल की बारीकी से जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए सोनभद्र एडीएम सहदेव मिश्रा ,ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक सिंह उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल का गहन जायजा लिया, जिसमें भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन योजनाएं शामिल थीं।क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे और ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह इन्होंने कानून-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण संबंधी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले और सुरक्षा सुदृढ़ रहे।

परियोजना अधिकारी मुख्य महाप्रबंधक आर के अग्रवाल, उप महा प्रबंधक ए.के.राय, इं. एस एन मिश्रा (महाप्रबंधक प्रशासन), इं. दिवाकर स्वरूप (महाप्रबंधक जानपद) इन सभी अधिकारियों ने ओबरा परियोजना से संबंधित व्यवस्थाओं और समन्वय को संभाला तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता सुनिश्चित करने का जायजा लिया।जिसमें राम गोविंद, संतोष पाल, सदानंद यादव एवं जूनियर इंजीनियर अखिलेश कुमार,अनिकेत कुमार,जसवंत कुमार, शेषपाल ये सभी अधिकारी भी निरीक्षण दल का हिस्सा थे, जिन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से सहयोग किया और तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दिया।

गांधी मैदान फील्ड का यह निरीक्षण प्रधानमंत्री के कानपुर में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए स्थल की उपयुक्तता का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। अधिकारियों ने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया ।कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए संभावित प्रवेश और निकास बिंदुओं, बैरिकेडिंग और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर ओबरा-सी गांधी मैदान का निरीक्षण, अधिकारियों ने परखीं तैयारियांयह आयोजन सोनभद्र जिले के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि ओबरा-सी तापीय परियोजना की इकाई का लोकार्पण भी इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा है। यह नई इकाई सोनभद्र की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी और न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। गांधी मैदान में सीधा प्रसारण स्थानीय लोगों को इस महत्वपूर्ण पल का साक्षी बनने का अवसर प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र के विकास और प्रगति का प्रतीक है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel