बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों पर गिरेगी गाज

25 मई से शुरू होगा विशेष अभियान

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पतालों पर गिरेगी गाज

जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, फर्जी अस्पतालों व चिकित्सकों पर होगी एफआईआर, तीन दिन में कराएं पंजीकरण

जौनपुर। ज़िले में बिना पंजीकरण संचालित हो रहे अस्पतालों और फर्जी चिकित्सकों की अब खैर नहीं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि 25 मई के बाद ऐसे सभी अस्पतालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी सीएचसी, पीएचसी और निजी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए।
 
तीन दिन में कराएं पंजीकरण, वरना होगी सीलिंग
डॉ. चंद्र ने स्पष्ट किया कि जिस किसी अस्पताल के पास योग्यता है, वे uphealth.in पोर्टल पर तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं, अन्यथा उन्हें सीज कर दिया जाएगा।
 
फर्जी अस्पतालों पर एफआईआर, चलेगा विशेष अभियान
उन्होंने उपजिलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, एमओआईसी और आयुष चिकित्सकों की संयुक्त टीम गठित करने को कहा जो 25 मई से विशेष अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेंगी।
 
आयुष्मान योजना के मरीजों से इनकार करने पर कड़ी कार्रवाई
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज देने वाले अस्पतालों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी इंपैनल्ड अस्पताल ने आयुष्मान कार्डधारक को इलाज से इनकार किया तो वह शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा और उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
गर्मी से बचाव व पर्यावरण संरक्षण पर भी निर्देश
हीटवेव को देखते हुए सभी सीएचसी-पीएचसी में ओआरएस वितरण काउंटर लगाने और वृक्षारोपण अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
 
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत तमाम स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel