धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के 3-दिवसीय शिविर का समापन सैकड़ों प्रतिभागी सम्मानित, स्वास्थ्य क्रांति का संकल्प
फिट इंडिया के तहत सैकडों योग साधकों को किया गया सम्मानित
ओबरा में योग शिविर का समापन
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-
ओबरा के सेक्टर नंबर 10 स्थित बाल विद्या निकेतन में धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान और सोनांचल सेवा मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। भारत सरकार की 'फिट इंडिया' मुहिम के तहत आयोजित इस कार्यशाला में सैकड़ों योग साधकों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह और नगर पंचायत अधिकारी मधुसूदन जयसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने योग साधकों, विशेषकर बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। संस्थान के संरक्षक रमेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सभी चयनित प्रतिभागियों को संस्थान हर संभव मदद प्रदान करेगी।
धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक महाराज जी और सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक यादव ने संयुक्त रूप से योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाकर 'स्वास्थ्य क्रांति' लाने का संकल्प दोहराया। रमेश सिंह ने योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, जब तक योग को हम अपने नियमित दिनचर्या में नहीं लाएंगे, तो जीवन भर शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि संस्थान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े धूमधाम से और व्यापक स्तर पर मनाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा।योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने योग और आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से शुगर, कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, मोटापा, खून की कमी, अर्थराइटिस और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List