आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

मामला ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन का है जहां महेश के मकान से सामुदायिक शौचालय होते हुये उत्कर्ष के मकान तक नाली इटरलाकिंग  का आधा अधूरा र्निमाण कराकर कार्य पूर्ण दिखाये जाने का मामला बना चर्चा का विषय  काम अपूर्ण होने के बाबजूद कैसे बन गयी पूरे काम की एम बी

आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

लखीमपुर खीरी 
 
शासन और जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की सख्ती के बावजुद पंचायत विभाग मे सरकारी धन का दुरूपयोग किये जाने के मामले जन चर्चा का विषय बन रहे हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत  सलेमपुर कोन का है जहांपर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव की मिलीभगत से ठेके पर नाली  और इंटरलाकिंग रौड र्निनाण  कराये जाने का मामला चर्चा का विषय बना है।
 
सूत्रो के बतायनुसार   उक्त रोड और नाली र्निमाण कार्य ठेकेदार ने आधा अधूरा र्निमाण कार्य कराकर  टी.ए.ओर जे.ई.की मिलीभगत से आधा काम कराकर कार्य पूर्ण कागजो पर दिखाकर   सरकारी  धन का बंदरबाट किये जाने की योजना बना डाली। जबकि हकीकत की जमीं पर काम आज भी अपूर्ण पडा है।
 
लोगो की जुबानी सत्य माने तो यह ठेकेदार साहब  बी.डी.ओ. साहब के खास बताये जाते है इसलिये इन ठेकेदार साहब के हर गुनाह माफ कर दिये जाते हैं। सूत्र बताते हैं महेश के मकान से सामुदायिक शौचालय होते हुये उत्कर्ष के मकान तक इंटरलाकिंग रोड और नाली र्निमाण कार्य पूरा करायेजाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन  से पास हु आ था जिसके लिये स्टीमेट 946409 रुपया बना था।
 
यह कार्य मनरेगा योजना से होने की योजना बनायी गयी थी।  उक्त कार्य नियम कानून को ताक पर रखकर  मानक विपरीत कार्य कराया गया। शेष कार्य आज भी अधूरा पडा है। और जिम्मेदार लोग आंख बंद किये सबकुछ देख रहे हैं।  देखना यह है कि  कि उक्त मामले पर खंड विकास अधिकारी मामले की निष्पक्ष.जांचकराकर कार्यवाही की जाती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel