पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी से सोनभद्र में तनाव, मुकदमा दर्ज करने की मांग
फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, मुस्लिम समाज में आक्रोश
चोपन थाना का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन, जनपद सोनभद्र ने एक ज्ञापन जारी कर डाला बाजार निवासी महेश सोनी पुत्र अज्ञात के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि महेश सोनी ने दिनांक 10 मई, 2025 को अपने फेसबुक आईडी पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब और मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर जिले में दंगा फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कृत्य किया है, जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है।

एसोसिएशन ने बताया कि फेसबुक पर की गई इन टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन ने संबंधित अधिकारियों से विनम्र निवेदन किया है कि आरोपी महेश सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299, 192, 196 तथा आईटी एक्ट की धारा 67, 66 के तहत तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही, एसोसिएशन ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मानवाधिकार संगठन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Comment List