प्रदेश के साथ कानपुर में बड़ी मॉकड्रिल आज, घबड़ाएं नहीं ! निर्देशों का पालन करें
युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा के लिए किया जा रहा है पूर्वाभ्यास
कानपुर।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत कानपुर महानगर क्षेत्र में दिनांक 07.05.2025 को अपराह्न 04.00 बजे से नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का लक्ष्य नागरिकों को आपात स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैक आउट, निकासी (Evacuation), प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराया जाना जैसे अभ्यास शामिल हैं।
नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को अपराहन 04.00 बजे से जनपद के 10 स्थानों (1. बड़ा चौराहा, 2. डॉ. एस. के. सिंह चौराहा, लखनपुर, 3. अनुराग हास्पिटल, शारदा नगर चौराहा, 4. संतनगर चौराहा, 5. मलिक गेस्ट हाउट, रामादेवी चौराहा, 6. बासमंडी चौराहा, 7. पाल चौराहा, 8. दबौली मोड, 9. श्री मुनि इंटर कालेज, गोविन्द नगर, 10. यशोदा नगर इंटर कालेज) पर अग्निसुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
उक्त ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को अपराहन 04.00 बजे से जनपद के तीन स्थानों (1. मालवीय पार्क, कलक्टरगंज, 2. ट्रांसपोर्ट नगर, किदवई नगर, 3. शहीद चन्द्रशेखर आजाद इंटर कालेज, पनकी) पर रेस्क्यू संबंधी ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उक्त ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को ब्लैक आउट हेतु बजाए जाने वाले सायरन की टेस्टिंग अपराहन 04.00 बजे की जाएगी ताकि सायंकाल 09.30 बजे से 10.00 बजे के मध्य ब्लैक आउट अवधि को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।
नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के अंतर्गत दिनांक 07.05.2025 को सायंकाल 09.30 बजे से 10.00 बजे के मध्य हवाई हमले की चेतावनी प्रणाली के आकलन के लिए ब्लैक आउट किया जाएगा अर्थात प्रकाश के ऐसे समस्त बिंदुओं को नियत अवधि के लिए प्रयोगात्मक रूप से बंद रखा जाएगा, जिससे ऊंचाई से अथवा आसमान से हवाई हमलों के दौरान आबादी क्षेत्रों व संवेदनशील स्थानों को पहचाना न जा सके।
उपरोक्त हेतु दिनांक 07.05.2025 को सायंकाल 09.30 बजे से तीन मिनट की अवधि तक जनपद में नगर निगम द्वारा संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सिविल डिफेन्स द्वारा अनुरक्षित हैंड-हेल्ड सायरन एवं अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों इत्यादि द्वारा अनुरक्षित 'सायरन व्यवस्था' का प्रयोग कर सायंकाल 09.30 बजे से लेकर 09.33 बजे के मध्य सायरन की तेज आवाज बजाई जाएगी और इसे सुरक्षा मानकों के अनुसार तीन मिनट की अवधि में आवर्तन अर्थात हाई एवं लो पिच पर बजाया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List