यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

स्कूल परिवार ने इन बच्चों का दिल खोलकर स्वागत किया — फूलमालाएँ पहनाई गईं और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

गोण्डा । विद्यालय में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत।स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आर्य नगर के होनहारों बच्चों के द्वारा यू०पी०वोर्ड  परीक्षा 2024-25 में विद्यालय के होनहार ने अपना परचम लहराया। रिजल्ट आते ही स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल परिवार ने इन बच्चों का दिल खोलकर स्वागत किया — फूलमालाएँ पहनाई गईं और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
 

12वीं के धुरंधर:

कृपाशंकर ने 91.6% अंक पाकर सबसे बाजी मारी। उसके बाद अक्षिता (84.4%), सचिन यादव (83%), अंजलि जायसवाल (79%), एकता सिंह (78.8%) और लक्ष्मी (78.4%) ने भी शानदार प्रदर्शन किया।आशुतोष मिश्र, आराधना शुक्ला, सूफियान, दिव्यांशी मिश्रा और कविता भारती भी अच्छे अंकों के साथ पास हुए।
 

10वीं में भी धमाल:

हाईस्कूल में शिवम तिवारी ने 91.33% लाकर सबको पीछे छोड़ दिया। अमित कुमार, काजल शुक्ला, सूरज मिश्रा, ऋषभ शुक्ला, सार्थक मिश्रा, प्रियांशु, अमर तिवारी, वन्दना, रवि तिवारी, पूजा चतुर्वेदी, कायनात बानो, अमन मिश्रा और रंजीत मौर्या ने भी शानदार अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।विद्यालय प्रबंधक श्री सुधाकर पाण्डेय जी ने अपने हाथों से बच्चों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं ।प्रधानाचार्य श्री पंकज पाठक जी ने बच्चों और उनके माता-पिता का स्वागत किया और बच्चों का खूब उत्साह बढ़ाया।इस मौके पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री ओंकार जी समेत ओमप्रकाश जी, रजनीश जी, शुभम जी, इंद्रजीत जी, शिवप्रकाश जी, हरिश्चंद्र जी, नंदप्रसाद जी और आचार्या बहनें — निशा जी, अनीता जी, नीता जी, स्वाति जी, वंदना जी, पूर्णिमा जी और रोली जी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में खूब गर्मजोशी का माहौल रहा और बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel