सुपौल में पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली, जिलाधिकारी ने किया भव्य स्वागत
स्टेडियम परिसर में बच्चों और खिलाड़ियों में दिखा जोश, मैस्कॉट ने खींचा सबका ध्यान
सुपौल
इस समारोह में डीडीसी सुधीर कुमार, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम सदर इंद्रवीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार कर्ण, एडीएसएस शशि कुमार और जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार भारती समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का दूसरा चरण सुपौल स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया, जहां टॉर्च और मैस्कॉट का युवा खिलाड़ियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा जोशीले और उत्साहपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों में मैस्कॉट को लेकर विशेष आकर्षण देखने को मिला। सभी ने खेलों के प्रति जागरूकता और जोश का अद्भुत परिचय दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया का उद्देश्य सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना जैसे गुणों को विकसित करना भी है। उन्होंने उपस्थित बच्चों और खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और लगन के साथ अपने खेल कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रही है, ताकि खेलों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिल सके।

Comment List