वर्षों से टूटी पुलिया की रेलिंग हादसे को दे रही दावत
अम्बेडकर नगर। हमेशा जन सामान्य को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने का दावा करने वाली सरकार के सपने को चूर चूर करने की मंशा रखने वाले अधिकारी व कर्मचारी जहां भी रहेंगे वहां की जनता को सुविधाओं के लाले ही पड़े रहेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं अम्बेडकर नगर के एक बेहद जिम्मेदार पी डब्लू डी विभाग की, यहां के जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता इस कदर बढ़ गई है कि टूटी सड़कें, सड़कों में गड्ढे, टूटी पुल या पुल की रेलिंग, रोड पर उड़ती तारकोल लगी काली काली गिट्टियां और शिथिल पड़े निर्माणाधीन कार्य इस जिले की निशानी बन गए हैं। इसकी बानगी मिझौड़ा मार्ग पर भी बखूबी देखने को मिल जाती है।
लोगों ने मौखिक रूप से यह भी बताया कि इस टूटी रेलिंग के करना यहां पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की निगाह इस टूटी हुए रेलिंग की तरफ नहीं जा रही है। जनमानस की सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह पुल बनवाया जाना अति आवश्यक है। इसके बारे में जानकारी लेने पर मौजूदा सहायक अधिशाषी अभियंता मो० आमिर ने बताया कि रेलिंग ट्रक भिड़ने की वजह से टूट गई है, देखकर मरम्मत कराया जाएगा।

Comment List