दुद्धी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका
कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम जाँच में जुटि
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
नीतीश कुमार (संवाददाता)
जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान दिनेश यादव (पुत्र प्रेमचंद यादव) के रूप में हुई है, जो दिघुल गांव का ही रहने वाला था।
दिनेश का शव उसके नए मकान के पीछे संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। वह दुद्धी स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव मंगलवार रात को अपने पुराने घर से खाना-पीना खाकर अपने नए मकान पर सोने के लिए आया था। सुबह होने पर जब वह नहीं जागा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उसका शव नए मकान के पीछे मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है और सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमइस घटना से मृतक के परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिल सके। आगे की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के निष्कर्ष के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Comment List