सिद्धार्थनगर:पुरानी रंजिश के चलते रिश्तों का कत्ल,बड़े पापा को भतीजे ने उतारा मौत के घाट

सिद्धार्थनगर:पुरानी रंजिश के चलते रिश्तों का कत्ल,बड़े पापा को भतीजे ने उतारा मौत के घाट

सिद्धार्थनगर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में पुरानी रंजिश का एक मामला सामने आया है जिसके चलते भतीजे ने अपने बड़े पापा की हत्या कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची त्रिलोकपुर पुलिस मौके पर जांच में जुटी हुई है। मृतक की पत्नी शांति देवी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति जगराम उर्फ डेबई पुत्र सत्तन(60) शुक्रवार की रात खाना खा पीकर घर से कुछ दूरी पर सामने एक छोटा सा छप्पर का मकान है ,उसी में सोए थे। रात में लगभग 10 बजे अजय उर्फ अभिषेक पुत्र जवाहर आया और उनको मारते पीटते हुए धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया,चीख पुकार सुनाई पड़ी तो लोग इकट्ठा हुए, तब तक अजय वहां से भाग गया था।

मृतक के बेटे सुभाष ने एंबुलेंस बुलाया कुछ देर में एंबुलेंस आई और जगराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया ले गए ।जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 घटना पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। मौके पर त्रिलोकपुर पुलिस की टीम भी मौजूद है। हत्या करने वाले के घर पर किसी परिवार की मौजूदगी नहीं है पड़ोसी ने बताया कि रात से ही सब गायब है।  इस संबंध में  थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  । तहरीर  मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।




About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel