अप्सरा नदी पर बना बांध हुआ जर्जर दे रहा मौत को दावत होगी किसी दिन बड़ी घटना जिम्मेदार पड़े मौन 

ब्रिटिश शासन में कराया गया था इस बांध का निर्माण किसी समय हो सकता धराशाई 

अप्सरा नदी पर बना बांध हुआ जर्जर दे रहा मौत को दावत होगी किसी दिन बड़ी घटना जिम्मेदार पड़े मौन 

बरेली/जनपद के विकासखंड भदपुरा मैं स्थित क्यों लड़ियां मैं अप्सरा नदी पर बांध बनाकर शारदा सागर खंड शाहजहांपुर नहर का निर्माण किया गया था परन्तु इसकी आयु पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा इस बांध से होकर निकलने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था इसके लिए बांध के पश्चिम दिशा में आर सीसी के दो पोल लगाए गए उनके ऊपर भी बीम बनाया गया था जिसके कारण बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया ।
 
परंतु बड़े बहन चालकों से साथ गांठ कर विभाग के कुछ अधिकारियों ने अब इसे पुन ही बड़े वाहनों के संचालित होने के लिए खुली छूट दे दी है जिसके कारण किसी भी दिन यह बाध धराशाई हो सकता है और बड़ी घटना घटित हो सकती है इस बांध से होकर इस क्षेत्र के लोग नवाबगंज बरेली आदि स्थानों पर जाते हैं इसी बांध से होकर बच्चों की भरी बैन निकलती है बच्चे साइकिल एवं मोटरसाइकिल इत्यादि वाहनों से भी इसी बांध की छत से होकर निकल रहे हैं निकलने वालों की सुरक्षा की दृष्टि से बने बांध की दोनों दिशाओं में सुरक्षा दीवारें बरसों से टूटी पड़ी है जिन्हें विभाग ने ठीक करने की जरूरत नहीं जुटाई गई है ।
अप्सरा नदी पर बना बांध हुआ जर्जर दे रहा मौत को दावत होगी किसी दिन बड़ी घटना जिम्मेदार पड़े मौन 
इधर बाध में पड़ी दरारों को छुपाने के लिए विभाग इसकी पुताई करवा रहा है जिससे यह किसी को दिखाई ना दे के यह पुल अब जर्जर अवस्था में है इस बाबत जे ई सिंचाई अनूप कुमार सागर से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार उन्होंने बताया बांध की पुताई कराई जा रही है टूटी पड़ी सुरक्षा दीवारों को ठीक करवा दिया जाएगा सूत्रों की मां ने तो इस बांध का निर्माण वर्ष 1898में कराया गया था जो अब गिरने के इंतजार में खड़ा है इसके निर्माण हेतु स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार भदपुरा ब्लॉक प्रमुख रवि शंकर गंगवार वर्तमान विधायक डॉक्टर एमपी आर्य आदि ने भी इसके निर्माण के लिए पहल की परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है ।
 
यदि इस पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो किसी दिन बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु सिंचाई विभाग इस तरफ से बिल्कुल धृतराष्ट्र की तरह आंखें बंद कर बैठा है जो जनता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है इसके निर्माण हेतु क्यों लड़िया के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने भी अधिकारियों को पत्र लिखा है ताकि किसी भी तरह की कोई जनहानि ना हो सके इसी क्रम में क्यों लड़ियां के प्रधान पति रविंद्र कुमार गंगवार ने बताया यदि विभाग अनुमति दे दे तो पुल की टूटी हुई रेलिंग है वह सही करा सकते हैं परंतु विभाग अनुमति तो दे विभाग ना तो अनुमति दे रहा है ना ही उसे ठीक करवा पा रहा है ऐसी स्थिति में यहां की जनता को गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel