श्रम मंत्री और प्रमुख सचिव ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, जल्द करेंगे मुख्यमंत्री उद्घाटन
On
बरेली/नवाबगंज, अधकटा नजराना गांव में बना अटल आवासीय विद्यालय पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।
आज श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर और प्रमुख सचिव डॉ. एम.के.एस. सुंदरम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास, सभागार और भोजनालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं से उनकी काउंसलिंग को लेकर बातचीत की।
श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अवसर प्रमुखता से मिलेगा यह विद्यालय
15 एकड़ भूमि पर 71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस विद्यालय में बरेली मंडल के श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
विद्यालय में 500 छात्रों और 500 छात्राओं के ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सत्र के लिए छठी और नौवीं कक्षा में 140-140 छात्रों का प्रवेश पहले ही पूरा किया जा चुका है।
25 मार्च को हो सकता है उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को विद्यालय का उद्घाटन कर सकते हैं। नवाबगंज विधायक डॉ. एम.पी. आर्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उद्घाटन के लिए समय मांगा था। उद्घाटन के बाद विद्यालय में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, ब्लॉक प्रमुख ए.के. गंगवार और पूर्व विस्तारक सचिन रस्तोगी भी उपस्थित रहे।
बुधवार को भी उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने हेलीपैड और पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई असुविधा न हो।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
16 Dec 2025
16 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
16 Dec 2025 21:35:59
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम इस समय लगातार करवट बदल रहा है। कहीं शीत लहर लोगों को ठिठुरा रही...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List