अडानी कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र एवं किट का वितरण

अडानी कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र एवं किट का वितरण

अजीत सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश

ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र ओबरा मे आपरेशन हेड शोनू जार्ज और यूपी के मैनेजर सुधांशु मिश्रा के निर्देशन मे इस वर्ष कुल 122 प्रशिक्षुओं को तीन - तीन माह का नि:शुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर समापन समारोह किया गया।जिसके क्रम  क्षे त्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय , खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पनारी लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से समापन किया। 

इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र में तीन- तीन माह का प्रशिक्षण निरन्तर होता रहेगा । इसी के तहत इस प्रशिक्षण मे कुल 30 प्रशिक्षुओं ने पूरे तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन की ओर से प्रमेश बालान , एन.आर.एल.एम. की उड़ान सी.एल.एफ. की ओर से पूनम देव, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हेमलता जायसवाल, अडानी कौशल विकास केन्द्र की ओर से सौरभ रावत, प्रशिक्षिका नीलम देवी उपस्थित रहीं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel