रेल टिकट मास्टर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
On
शाहाबाद/हरदोई ट्रेन के तत्काल टिकट के रिजर्वेशन में काफी समय से आंझी रेलवे स्टेशन पर अवेध वसूली की शिकायतें आ रही हैं।कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी युवक ने रेलवे के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर टिकट मास्टर पर अवैध वसूली करने और अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं।आपको बताते चलें तत्काल रिजर्वेशन टिकट के लिए सुबह तीन बजे से स्टेशन पर टिकट करवाने वाले यात्रियों की लाइन लग जाती है।लेकिन टिकट मास्टर द्वारा टोकन सात बजे से बांटे जाते हैं।8 बजे तत्काल टिकट की साइट खुलते ही टिकट मास्टर द्वारा अवैध वसूली वाले टिकट कंफर्म हो जाते हैं।
बाहर लाइन में लगे यात्री खाली हाथ ही लौट आते हैं।तत्काल टिकट न मिलने से यात्रियों को अपनी यात्रा को हफ्तों के टालना पड़ता है।या फिर बस से सफर कर दोगुना पैसा खर्च करना पड़ता है।6 मार्च को पीड़ित राजीव कुमार पुत्र भईया लाल अहमदाबाद जाने के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग करवाने गया था।टिकट मास्टर ने तत्काल टिकट के मूल्य से दोगुना पैसे देने को कहा।उसके विरोध करने पर टिकट मास्टर ने उसे रेलवे की संपत्ति को नुकसान करने में रेलवे पुलिस द्वारा जेल भेज देने के लिए धमकाते हुए गाली गलौज किया।
पीड़ित के अनुसार उसके साथ अन्य यात्रियों ने भी दोगुने किराए की मांग का विरोध किया।पीड़ित ने रेलवे के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर टिकट मास्टर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।सूत्रों के अनुसार टिकट मास्टर ने अवैध वसूली के लिए रौजा शाहजहांपुर हरदोई और आंझी स्टेशन के बाहर भी अपने दलाल लगा रखे हैं।जिनके माध्यम से तत्काल टिकट के रिजर्वेशन में अवैध वसूली की जा रही है।इस अवैध वसूली में रेलवे स्टेशन मास्टर का भी बराबर का हिस्सा होता है।इसलिए वह भी इस पूरे खेल को आंख में पट्टी बांध कर देखते रहते हैं।और वाद विवाद होने पर टिकट मास्टर का समर्थन करते हुए यात्रियों पर अतिरिक्त दवाब बनाते दिखाई देते हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List