किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करेंगे निस्तारण: तहसीलदार

गरिमा वर्मा ने लंभुआ तहसीलदार का पद किया ग्रहण

किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करेंगे निस्तारण: तहसीलदार

लंभुआ। सुल्तानपुर शासन की मंशा के अनुरूप तहसील में आने वाली किसानो की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाएगा। समस्याओं के निस्तारण के लिए अब किसानों को तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उक्त बातें गुरुवार को लंभुआ तहसीलदार का पद भार ग्रहण करते हुए नवागत तहसीलदार गरिमा वर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण पर राजस्व कर्मियों की जांच के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की अगर शिकायत आएगी तो लेखपाल को भेज कर पहले जांच कराई जाएगी उसके बाद जांच में अवैध आक्रमण पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन वाद में अगर कोई विसंगतियां पाई जाती हैं तो उसे शीघ्र दूर कराया जाएगा। पीड़ित पक्ष को न्याय मिले इसी मंशा के अनुरूप हम कार्य करेंगे और बार एवं बेंच का जो रिश्ता तथा सामंजस्य होता है उसे हम बखूबी निभाएंगे, तभी तहसील में न्याय की गुहार लगाने वाले फरियादियों को न्याय मिल पाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel