बिजली विभाग की लापरवाही पर मंडलायुक्त सख्त

किसान के हक के लिए चीफ इंजीनियर को लिखा जांच कर कार्रवाई करने का पत्र

बिजली विभाग की लापरवाही पर मंडलायुक्त सख्त

देवीपाटन मण्डल गोंडा। तहसील तरबगंज के ग्राम पंचायत सरायहर्रा मजरा कल्लापुर में दो वर्षों से मुआवजे का इंतजार कर रहे किसान परिवार को आखिरकार न्याय की उम्मीद जगी है। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्रामसभा सरायहर्रा स्थित गाटा संख्या 324 पर किसान जगदम्बा प्रसाद, उनके भाई मनोज कुमार और उनकी माता श्यामकला खेती-बाड़ी करते हैं।
 
दो वर्ष पूर्व बिजली विभाग ने उनकी कृषि भूमि से हाई वोल्टेज लाइन गुजारते हुए एक बड़ा खंभा गाड़ दिया, जिससे उनकी करीब दो डिसमिल भूमि प्रभावित हुई। हालांकि, विभाग ने अब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया। पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग को लेकर मंडलायुक्त को पत्र लिखा था, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। दिलचस्प बात यह है कि बस्ती जिले के किसानों को उनकी भूमि का मुआवजा पहले ही मिल चुका है, लेकिन गोंडा जिले के किसानों को अब तक भुगतान नहीं हुआ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel