गोला रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने से गन्ना किसानों में रोष व्याप्त एसडीएम को दिया ज्ञापन।

रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर कई किसानों ने दर्ज कराये अपने बयान

गोला रेलवे क्रॉसिंग को बंद किए जाने से गन्ना किसानों में रोष व्याप्त एसडीएम को दिया ज्ञापन।

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। स्थानीय बजाज चीनी मिल चलने तक रेलवे क्रॉसिंग बंद न किए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर रोड के निर्माधीन रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण का कार्य कई वर्षों से चल रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ वर्तमान समय में चल रही गोला चीनी मिल का सत्र लगभग 50 दिनों तक चलेगा।

राजगंज क्षेत्र के किसान अपना गन्ना लेकर चीनी मिल को किस मार्ग से जाएंगे प्रशासन ने यह नहीं बताया। क्रॉसिंग बंद होने का आदेश जारी कर दिया गया। निर्माण में अभी बहुतसा काम बाकी है जिसे किया जाना चाहिए रेलवे लाइन फाटक के ऊपर का कार्य 50 दिनों बाद कर लिया जाए। चीनी मिल को गन्ना ले जाने के लिए अन्य कोई मार्ग नहीं है। जिससे किसान काफी परेशान है जब तक चीनी मिल चालू है तब तक रेलवे क्रॉसिंग बंद ना की जाए अगर क्रॉसिंग बंद की जाती है और प्रशासन किसानों की समस्या को ध्यान नहीं देता है तो मजबूरी बस आंदोलन करना पड़ेगा।
 
इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, दुलीचंद वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार यादव, रंजीत कुमार सुरेश चन्द्र सहित बहुत साथी मौजूद रहे। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर अपने बयान दर्ज कराते हुए कइ गन्ना किसान

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel