चोरी की बाइक संग चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

केटीएम आर सी 200 मॉडल यूपी 65 सी एस 8952 सरस्वती हॉस्पिटल स्टेशन रोड चुनार से गायब हो गई थी

चोरी की बाइक संग चोर गिरफ्तार भेजा गया जेल

स्वतंत्र प्रभात ,मीरजापुर 

रिपोर्ट - चुनार से अनिल कुमार मिश्र 

चुनार, मीरजापुर । बीते दिनों 16 /17 जनवरी रात्रि 2:00 बजे के आसपास केटीएम आर सी 200 मॉडल यूपी 65 सी एस 8952 सरस्वती हॉस्पिटल स्टेशन रोड चुनार से गायब हो गई थी। वाहन स्वामी शहवाज हाशमी पुत्र अतहर हाशमी निवासी मुहल्ला दरगाह शरीफ चुनार ने बताया कि रात्रि हॉस्पिटल में पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी ,

वह बाहर गाड़ी खड़ी कर हॉस्पिटल के अंदर गया हुआ था,इसी दौरान मेरी गाड़ी चोरी हो गई  खोजबीन किया पर पता नहीं चला । सुबह चुनार थाने में जाकर गाड़ी चोरी की सूचना दर्ज करवाया। पुलिस गाड़ी की तलाश कर ही रही थी मुखबिर की सूचना पर  बुधवार दस बजे सुबह सेटलमेंट एरिया काशीराम आवास के मोड के पास से विकास कुमार बनवासी उम्र 20 वर्ष पुत्र श्याम देव बनवासी निवासी मोहल्ला फुलवरिया थाना चुनार मिर्जापुर को बाइक संग जाते हुए दिखाई दिया

नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

जिस पुलिस हल्का इंचार्ज राजेश रमण राय व राजेश कुमार  कांस्टेबल जगदीश गोड ने घेराबंदी कर बाइक सहित पकड़ लिया और थाने लाया।चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि 16 /17 की रात चोरी गई बाइक जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पच्चास हजार रुपए के आस पास है। गाड़ी संग चोर  गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया  Read More मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, मौका पाकर चोर स्कूटी ले गया 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel