क्लीनिक की आड़ में नर्सिंग होम का संचालन डिप्टी सीएमओ ने किया सील

क्लीनिक की आड़ में नर्सिंग होम का संचालन डिप्टी सीएमओ ने किया सील

बस्ती। बस्ती जिले में भानपुर क्षेत्र के सेवई भिरिया में क्लीनिक की आड़ में संचालित एक अवैध अस्पताल पर मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई हुई। छापेमारी में संचालक अस्पताल से संबंधित को वैध कागजात नहीं दिखा पाया जिसके कारण टीम ने अस्पताल को तत्काल सील कर दिया।सोनहा थानाक्षेत्र के भिरिया के सेवई चौराहे पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने देखा कि क्लीनिक की आड़ में अस्पताल संचालित हो रहा है। जांच के दौरान पता चला कि सीएमओ कार्यालय में क्लीनिक का पंजीकरण है, जबकि मौके पर नर्सिंग होम जैसी सुविधा थी। पांच बेड थे, ओटी थी। इसके अलावा बोर्ड पर एक्स-रे, नार्मल प्रसव, हार्निया और हाइड्रोसील ऑपरेशन की सुविधा देने का बोर्ड लगा था। और मेेडिकल स्टोर में संचालित हो रहा है।
 
डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम को देख संचालक घबरा गया। बताया गया कि जांच के दौरान मौके पर कोई चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ नहीं मिला। बताया गया कि सीएमओ को शिकायत मिल थी। जिस पर डिप्टी सीएमओ टीम लेकर सेवई स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल नाम से संचालित अस्पताल पहुंचे। बताया कि मौके पर गनेश पांडेय नामक व्यक्ति मिले। पूछताछ में खुद को संचालक बताया। छानबीन के दौरान पता चला कि यहां केवल क्लीनिक का पंजीकरण कराया गया है, लेकिन इसकी आड़ में अस्पताल संचालित होते पाया गया। मौके पर सोनहा थाना के उप निरीक्षक रवींद्र शुक्ल मय टीम मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel