एनएच की घोर लापरवाही से घने कोहरे में , डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारा टक्कर 

अनियंत्रित बस ने पीछे से तीन अन्य गाड़ियों को भी मारा ठोकर

एनएच की घोर लापरवाही से घने कोहरे में , डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से मारा टक्कर 

महराजगंज ।
 
जिले के निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी से निचलौल मार्ग के बीच ओढवलिया में घने कोहरे को देखते हुए सरकारी बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जाकर भीड़ गया । जिस पर गन्ना लदा हुआ था। और वह पलट गई । जानकारी के मुताबिक बीती रात 12:00 बजे घने कोहरे में महाराजगंज से आ रही डिपो की बस कोहरा के कारण नहीं दिखा जिससे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को ठोकर मार दिया । इसके बाद से अन्य तीन गाड़ियां भी उसके जद में आ गई ।
 
ठोकर इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वही आगे बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वही घटना के बाद चालक और परिचालक नदारत दिखे। वही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया । जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हुई है। बताते चले कि एनएच 730 की सड़क बन रही है।
 
कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क के दोनों तरफ एक साथ गड्ढा खोद दिया गया है। और दोनों तरफ कार्य कराया जा रहा है। सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। जिससे गाड़ियों के ड्राइवर को साइड लेने के चक्कर में पहिया गड्ढे में चला जाता है। और एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है।
 
निचलौल अधीक्षक डॉक्टर डीएन सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।जो गंभीर है उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। इस संबंध में निचलौल थानेदार गौरव कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने  पर विधिक कार्यवाही को जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट