पुलिस चौकी कुकरा की लापरवाही के चलते एक और जमीनी विवाद तूल पकड़ने की संभावना।
कुकरा के वरिष्ठ पत्रकार बरकत अली अंसारी की जमीन पर कब्जा का प्रयास दबंग पत्रकार की हत्या करने की रच रहे हैं साजिश दर साजिश।
On
गोलागोकर्णनाथ (खीरी)- थाना मैलानी की पुलिस चौकी व ग्राम कुकरा में एक जमीनी विवाद तूल पकडने लगा है जिसमें पुलिस की भूमिका पर सवालिया प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना मैलानी की पुलिस चौकी / ग्राम कुकरा में वरिष्ठ पत्रकार बरकत अली अंसारी ने एक किता प्लाट खरीदने के बाद उसपर पिलर लगाकर काबिज थे और जिसका बैयनामा नहीं हुई था पर वह प्लाट मालिक को एक लाख नकद व एक लाख ऑनलाइन पेमेंट किया था ।
इधर जमीन दर मंहगी होने के बाद प्लाट के विक्रेता की नियत खराब हो गई और साझा में अवैध रूप से प्लाटिग की थी जिसमें आपस में प्लाटिग को लेकर विवाद हो गया और एक भाई ने दूसरे भाई को दान में जमीन रजिस्ट्री कर दी जिसमें वरिष्ठ पत्रकार बरकत अली अंसारी के प्लाट पर खड़े पिलरो को दबंग ने नष्ट कर कब्जा मुक्त करने का प्रयास किया है जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा है इधर बरकत अली अंसारी ने अपने प्लाट को लेकर अंसारी ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही कराने का प्रयास किया पुलिस ने जबरिया कब्जा करने वाले दबंगों पर कोई कार्यवाही की।
वरिष्ठ पत्रकार बरकत अली अंसारी अपना दल एस के जिला महासचिव व भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है और कई दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाता भी है अपने प्लाट का पैसा देने के बाद जब दबंगों ने उनके प्लाट पर लगे पीलरो को तोड़ कर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा तब अंसारी का परेशान होना स्वाभाविक है मानसिक व आर्थिक रुप से प्रताड़ित होने पर अपना दल एस व भाजपा से न्याय की मांग की पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद अब वह धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
जिसका समर्थन गोला नगर के वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी ने किया है उन्होंने पुलिस चौकी कुकरा से कहा है कि बरकत अली अंसारी पत्रकार है इस लिए वह इनका खुला समर्थन करते हैं और किसी प्रकार का कोई विवाद अगर भडकता है तब वह पुलिस को दोषी मानकर पत्रकार साथी के साथ खडे होगें और बरकत अली अंसारी की लडाई न मानकर वह अपनी लडाई मानकर पत्रकार बरकत अली अंसारी के साथ वह हर समय तैयार रहेंगे।
नगर के वरिष्ठ पत्रकार होतीलाल रस्तोगी ने कहा कि गंभीरता के साथ पुलिस को विवाद हल करना चाहिए पुलिस ने अपना ढुलमुल रवैया और लापरवाही के चलते पत्रकार बरकत अली अंसारी के साथ कोई हादसा होता है तब वह पुलिस के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको फूलपुर को ग्रीन टेक अवॉर्ड मिला।
20 Jan 2025 20:32:23
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर इकाई को ग्रीनटेक फाउंडेशन की तरफ से ग्रीनटेक कॉरपोरेट कॉमु्निकेशन एंड पब्लिक रिलेशन...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List