दुर्गागंज में हुई भयंकर एक्सीडेंट तीन घायल एक्सीडेंट कार हुई फरार ।

दुर्गागंज में हुई भयंकर एक्सीडेंट तीन घायल एक्सीडेंट कार हुई फरार ।

दुर्गागंज। थाना दुर्गागंज अंतर्गत दुर्गागंज थाने से 200 मीटर पर हुई भयंकर एक्सीडेंट जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं मौके पर सूचना पाते ही स्थानीय थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडे मय फोर्स के साथ पहुंचे जहां उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर सीएससी भानीपुर भेजा गया उन्होंने बताया कि घायल हुए लोग जौनपुर जिले के मछली शहर के रहने वाले सभाजीत 25 वर्ष ,अंकिता देवी 22, वर्ष बबुई देवी 25 वर्ष तीनों एक बाइक से जानकारी से दुर्गागंज की ओर आ रहे थे और वही एक सफेद रंग की कर दुर्गागंज से जंघई की ओर जा रही थी दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। 
 
जिससे तीनों लोग सड़क पर छिटक कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे ने तीनों गंभीर को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी दुर्गागंज भेजा गया जहां से ज्ञानपुर के लिए रेफर  कर दिया गया। प्रभा निरीक्षक सच्चिदा नंद पांडे ने जौनपुर और इलाहाबाद की पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना कर दी गई है जल्द ही घटना करने वाली  कार चालक गिरफ्तार किया जाएगा।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।