संस्कृति महोत्सव व शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में संकुल व प्रान्त में विजयी प्रतिभागियों का सम्मान समारोह किया गया
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
टूण्डला- मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर टूण्डला में विद्याभारती द्वारा आयोजित संस्कृति महोत्सव व शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में संकुल व प्रान्त में विजयी प्रतिभागियों का प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया । जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रान्त में गोला फेंक (भैया ) जीतू यादव व बहिन करिश्मा यादव (गोला फेंक बहिन) में प्रथम स्थान प्राप्त किया
वहीं शिवानी यादव ने 100 मीटर दौड़ व डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संकुल की शारीरिक प्रतियोगिताओं में भैया अभिषेक यादव ने कुश्ती 30 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान, बहिन कशिश ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में द्वितीय स्थान, जानवी ने बाधा दौड़ व 100 में प्रथम स्थान , कुलदीप यादव, राज , निशांत यादव ने कुल 11 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक, व 4 कांस्य पदक जीते ।
यह सभी प्रतियोगिता संकुल की एटा व प्रान्त की आगरा सम्पन्न हुई ।इसी क्रम में संकुलीय बौद्धिक प्रतियोगिता में बाल वर्ग में गीत प्रतियोगिता में शिवानी यादव प्रथम, कथा कथन में राधिका ठैनुआ, कला में करन शुक्ला , मूर्ति कला में काव्या सिंह ने प्रथम स्थान, शिशु वर्ग में गीत में चाहत शर्मा ने प्रथम स्थान, कथा कथन में दीक्षा वर्मा ने प्रथम स्थान, कला में काव्या शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के व्यवस्थापक पवन कुमार अग्रवाल, सह व्यवस्थापक वृन्दावन लाल गुप्ता , कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पौनिया , समिति के सदस्य राजीव दुबे , ने शिशुओं को पदक , प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर आगे की प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी । पवन कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमारे स्कूल का प्रदर्शन क्षेत्र स्तर तक अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि शिशु व आचार्य इसी प्रकार मेहनत करते रहे विद्यालय उनके लिए हर संसाधन उपलब्ध करायेगा ।
वृन्दावन लाल गुप्ता ने कहा कि गीत कला भाषण मूर्ति कला जैसी प्रतियोगिताओं से शिशु के कौशल विकास की पहचान के साथ साथ उनमें अपनी प्रतिभा का सदुपयोग करने की क्षमता आती है । सुशील कुमार पौनिया ने कहा कि विद्याभारती के विद्यालय ही अखिल भारतीय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने नगर , गांव, जिले , प्रदेश का नाम रोशन करते हैं इस अवसर पर इन शिशुओं को तैयारी कराने वाले आचार्य नूतन कुलश्रेष्ठ ( गीत ) , मन्जू सक्सैना ( कथा कथन), आकांक्षा दीक्षित ( सभी शारीरिक प्रतियोगिता, कला ,व मूर्ति कला ) आचार्य बन्धुओं को भी प्रबन्ध समिति ने शील्ड देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव को प्रबन्ध समिति ने श्रेष्ठ योजक सम्मान प्रदान किया । संचालन प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव ने किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें

Comment List