कुशीनगर : जन–जन की हैं मांग, जटहां–बगहा गंडक पर पुल मार्ग का हो निर्माण

कुशीनगर : जन–जन की हैं मांग, जटहां–बगहा गंडक पर पुल मार्ग का हो निर्माण

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 
कुशीनगर। दो राज्यों को जोड़ने वाली (आरओबी) प्रोजेक्ट जो जनपद में बहने वाली नारायणी गंडक नदी पर यूपी के एनएच 727 नेबुआ रायगंज मार्ग से जटहां घाट वाया शाष्ट्रीनगर (बगहा) बिहार पुल सह सड़क निर्माण होने से यूपी बिहार के दो राज्य आपस में जुड़ जायेगा और अत्यंत पिछड़े क्षेत्र का बहुआयामी दूरदर्शी विकास शुरू हो जाएगा।
 
वाल्मीकि वन्य जीव टाईगर रिजर्व से मार्ग बंद करने की पीडब्ल्यूडी को सूचना मिलने के बाद से एनएच विभाग की इंजीनियरों द्वारा जंगल बायपास रोड निकालने की कवायद शुरू हुई तो एनएच विभाग द्वारा नदी क्षेत्र से प्रस्तावित बायपास मार्ग निकालने में जुट गई। दो राज्यों के जनहित में सबसे कम दूरी में एनएच 727 नेबुआ रायगंज से 9.0 किमी जटहां घाट, से बिहार के शास्त्रीनगर ( बगहा) 7.1 किमी लंबाई हैं मतलब कुल लंबाई 16.1 किमी हैं। जिसमें 7.1 किमी गंडक नदी क्षेत्र जो दो हिस्सा में यूपी और बिहार की कृषि खेती की जमीनें पड़ती हैं। चुकी कम दूरी कम लागत में जनकल्याणकारी लाभ वाली मार्ग साबित होगा।  प्रोजेक्ट की कम लंबाई कम लागत में एनएच 727 नेबुआ रायगंज सड़क से जटहां बगहा गंडक पुल सह सड़क निर्माण हो होने पर एनएच 727 शास्त्री नगर (बगहा) से यूपी के जटहां घाट वाया एनएच 727 नेबुआ रायगंज से सीधा जुड़ेगा।
उपरोक्त रूट के सापेक्ष जनहित के विपरित एनएच 727 पनियहवा मार्ग के बेलवनिया मिशन से नरकहवां यूपी से नैनहा (बिहार) वाया शाष्ट्रीनगर (बगहा) की लंबाई 19.5 किमी अधिक होने से बजट लागत भी अधिक आयेगा और गंडक पार सीमावर्ती लोगों को कोई लाभ नही मिलेगा। 
 
नेबुआ रायगंज से जटहां घाट वाया बगहा गंडक पुल सह सड़क मार्ग बनने पर गंडक पार बिहार के प्रखंड पिपरासी, दहवा, मधुबनी के सैकड़ों गांव सहित यूपी के विधानसभा पडरौना के विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के 81 गांव सहित पुराना एतिहासिक जटहां बाजार का दिन पूल निर्माण होने से बहुरने लगेगा और सैकड़ों गांव के लोगों को यूपी बिहार जानें आने का सीधा लाभ मिलेगा।
 
यूपी के जटहां बाजार, एकवनही, पखनहा, सिसवा गोइति, घुरछपरा, कंठीछपरा, जरार, किन्नर पट्टी, माघी कोठिलवा, अरनहवा, चिरईहवा, बिहार के पिपरासी, सौरहा, भिलोरवा टोला, सुगौली, थोरी, चंकुहवा, मधुबनी, दहवा तमकुहवा आदि गांव के दर्जनों ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने वाल्मीकीनगर के सांसद सुनील कुमार, कोयला खनन मंत्री सतीश चन्द्र दुबे,कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह से जनहित कार्यों में जटहां बगहा गंडक नदी पर पुल निर्माण कार्य करवाने की मांग किए हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।