चकबंदी का विरोध, किसानों ने खेतों में खड़े होकर किया प्रदर्शन
On
चील्ह, मीरजापुर। विकासखंड कोन क्षेत्र अंतर्गत मवैया ग्राम सभा में चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में किसानों ने खेत में खड़ा होकर प्रदर्शन किया। चकबंदी प्रक्रिया में त्रुटि के चलते कभी भी किसानों में संघर्ष की स्थिति बन सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मवैया गांव में सन् 1979 से चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है, किसानों ने बताया की सन् 1999 में 60% किसानों को कब्जा परिवर्तन कराया गया था किंतु चकबंदी प्रक्रिया में त्रुटि होने के कारण किसानों के विरोध के चलते चकबंदी प्रक्रिया स्थगित हो गई थी।
किसानों ने आरोप लगाया की 18 अप्रैल 2024 को चकबंदी प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गई। जिसमें मात्र 50% किसानों को 6 क की नोटिस दी गई, तथा अबतक 6 क का निस्तारण नहीं हुआ हुआ है व 35 क का वितरण नही हुआ है तथा वर्तमान नक्शा प्रमाणित नहीं है।यहां तक की धारा 23 का भी निस्तारण नहीं हुआ। डबल और बचत खाते का सक्षम अधिकारी द्वारा निस्तारण नहीं हुआ है किसानों ने आरोप लगाया की चकबंदी कर्मी बिना तरमीमी नक्शा के पैमाइश और कब्जा परिवर्तन कराया जा रहा है ,जो गलत है किसानों ने चकबंदी अधिकारियों की मौके पर आकर किसनो की समस्याओं के निस्तारण बगैर अवैधानिक तरीके से चकबंदी प्रक्रिया चलाई जा रही है।
बताया जाता है कि कुछ किसान चकबंदी प्रक्रिया के पक्ष में भी हैं ।जिससे किसान आमने-सामने आ गए हैं और इसमें यदि उच्च अधिकारी चकबंदी प्रक्रिया, चकबंदी त्रुटियों को निस्तारण कराए बिना प्रक्रिया चलती रही तो कभी भी किसान आपस में संघर्ष कर सकते हैं। उक्त संबंध में चकबंदी विभाग के कानून गो राम दरस ने बताया की उच्च अधिकारियों के निर्देश के पश्चात चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, शिव शंकर मिश्रा, राम अचल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह आदि के साथ चकबंदी से प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
14 Jul 2025 15:09:25
चिंताजनकः उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंपदून में वैज्ञानिकों ने की चर्चा, संभावित क्षेत्र की तलाश की शुरू। खबर:अमित...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jul 2025 17:40:56
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की ताजपोषी के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस यूक्रेन युद्ध के...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List