मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की बड़ी कार्रवाई पूर्व एस आई सी को लखनऊ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किया कार्य मुक्त
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने सीनियर डॉ ए0के0 सिन्हा से किया मारपीट
On
सीएमओ आफिस का एक कर्मचारी व एक पूर्व एसआईसी है शामिल, भ्रष्टाचार के आरोप में हटाये गये है दोनो कर्मचारी
सीएमओ के कर्मचारी आफिस टाइम में कहा है उनको खुद पता नही. मनीष दुबे, काग्रेस पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
मीरजापुर । मंडलीय चिकित्सालय में साफ सुथरे छवि के डा0 ए0के0 सिंह के अधीक्षक बनाये जाने के बाद तरह.तरह के सुधार हर रोज दिखने को मिल रहा है लेकिन कुछ डॉक्टरो द्वारा फैले हुए रैकेट को यह अच्छा नही लग रहा है। बुधवार को सायं 3.45 बजे मेडिकल कालेज के परिसर में डॉक्टर ए0के0 सिन्हा के उपर अचानक विभाग के दो कर्मचारी ने अचानक हमला कर मारपीट करने लगे । कालेज के कर्मचारियो के द्वारा मामला शान्त कराया गया लेकिन सीनियर डॉक्टर ए0के0 सिन्हा ने मामले के सम्बन्ध में एक तहरीर देकर अपनी सुरक्षा की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा गुरूवार को भी मुकदमा पंजीकृत नही गया और मामले की लीपापोती करने में लग गये और कहा कि जांच करने के बाद ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
इसके अलावा गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्रचार के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई पूर्व एस आई सी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लखनऊ मूल विभाग के जाने के लिए जिले से कर मुक्त कर दिया। काग्रेस पार्टी के महासचिव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यह निन्दनीय कार्य है जिस पर पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने का कार्य करना चाहिए। इस तरह के कार्य से अब जिले के मरीजों में एक भय व्याप्त हो गया है और वे अब चिकित्सालय आने से भागने लगेगे एक तरफ सरकार जहां मरीजों के उपचार के लिए हर जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य कर रही है।
वही विभाग के डॉक्टरो की स्थिति यह है कि कुर्सी के लिए मारपीट कर रहे है जबकि उनको अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए एक पूर्व एसआईसी डॉक्टर तरूण सिंह है तो दूसरो सीएमओं आफिस में कार्यरत कर्मचारी अनुज ठाकुर है इनको पूर्व में शासन द्वारा हटाने का कार्य किया गया है सीएमओ आफिस का कर्मचारी आफिस टाइम में क्या कर रही है इसकी जानकारी स्वत सीएमओ को भी नही है इससे यह पता चल रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कितने जिम्मेदार है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List