डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन।

डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन।

लखनऊ
 
राजधानी लखनऊ के डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024 में कुल 113 में से 112 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में उत्तरण उत्तरण छात्र 49 रहे। जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत जिसमें अत्यधिक 99.11% प्रतिशत वाले छात्रों के नाम है भास्कर चौरसिया 82.68% अभिजीत 80% उमर अली 78.8% अनुष्का 78.67%
 
उमंग श्रीवास्तव 78.6% सन्नी अग्रहरि 76% है और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2024 में कुल छात्र संख्या 359 में से 310  छात्र जिसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 122 छात्र-छात्रा में से सबसे अधिक प्रतिशत पाने वाले छात्र 87% अधिक तक अंक 426 जिसमें कृष्ण श्रीवास्तव 85.2% प्रिंस कुमार 80.7% शिवांशु चौरसिया 80.7% अनिल शर्मा 79.8% आयुषी पटेल 78.3% विभाग कनौजिया 78.2% मधु कनौजिया 77.6% सिवान शिवांग मौर्य 77.1% रितु 76.7% रेखा राठौड़ 76.6% ऋषिकांत गौतम 76.5% शुभम गौतम 76.5% काव्य 76% सूरज पाल 75.6% है। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा व सभी शिक्षकगण और कर्मचारीगण का भरपूर सहयोग रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel