पुलिस की शह पर एक के बाद एक वारदात कर रहा बिगडैल छात्र
On
पीलीभीत। शहर में एक बिगडैल छात्र की गुंडागर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पुलिस के कोई कार्रवाई न करने से उसके हौसले बुलंद है। करीब तीन महीने में उसके खिलाफ मारपीट के तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। सरेआम बीच सड़क पर साथियों की मदद से मारपीट करने के वीडियो तक पुलिस को दिए गए। बावजूद इसके हर बार पुलिस कोई न कोई बहाना बनाकर कार्रवाई करने से बचती रही। अब उसने चिंरौजी लाल इंटर कॉलेज के छात्र को पीटा है।
इसकी रिपोर्ट सुनगढ़ी थाने में दर्ज कराई गई है। "शहर के मोहल्ला डोरीलाल मोहल्ले का छात्र गैंग बनाकर आए दिन शहर में मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस बार उसने चिंरौजीलाल इंटर कॉलेज के छात्र वंश मिश्रा को पीटा है। शहर के मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले प्रेमकुमार मिश्रा ने बताया कि उनका पुत्र वंश 26 अगस्त की दोपहर कॉलेज से वापस आ रहा था। रास्ते में घेरकर उससे मारपीट की गई। इसमें वह घायल हो गया।
वंश के परिजन शिकायत करने आरोपी के घर गए तो आरोपी के परिजनों ने वंश के घर आकर मारपीट की। परिजनों ने मामले की तहरीर थाना सुनगढ़ी में दी। पहले तो पुलिस जांच के नाम पर टरकाती रही, लेकिन जब मामला पुलिस अफसरों के पास पहुंचा तो 21 सितंबर को आरोपी छात्र व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
हाल यह है कि इस छात्र के मारपीट करने के कई वीडियो पुलिस के पास पहुंच चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। एक वीडियो में आरोपी सरेआम पांच-छह लड़कों के साथ एक छात्र को पीटता नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस खामोश है। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।"
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
12 Dec 2025
12 Dec 2025
11 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List