अवैध बालू खनन की ओवरलोड ट्रकों  और ट्रैक्टर से ढुलाई के कारण कोलुआ घाट से पुरजगीर तक सड़क क्षतिग्रस्त

कब होगी कार्यवाही स्थानीय लोगों की नज़र जिला प्रशासन की ओर

अवैध बालू खनन की ओवरलोड ट्रकों  और ट्रैक्टर से ढुलाई के कारण कोलुआ घाट से पुरजगीर तक सड़क क्षतिग्रस्त

चिल्ह, मीरजापुर का कंपनी कोल्हुआ घाट मार्ग आम जनता के लिए बना परेशानी का सबब इस रोड के लिए सरकार के तमाम फरमान हवा हवाई साबित हुए आपको ज्ञात हो कि यह रोड पुरजगीर से होते हुए चेकसारी, किशुनपट्टी, देवपरवा, चंदेलडरिया,बलुआ, पुरवा,रामपुर, भोज कोल्हुआ, कोल्हुआ शाह तक के आने जाने का प्रमुख मार्ग है यह रोड 4 किलोमीटर लंबी है और इस रोड की देखभाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है यह मार्ग इन तमाम गांव के लोगों को जिला मुख्यालय ले जाने में अहम कड़ी निभाती है लेकिन जो स्थिति इस रोड की इस समय बनी है लोगों को पैदल जाना भी इस समय दुभर हो चुका है।

रिपोर्ट_संदीप मिश्र

चेतगंज,चिल्ह,मीरजापुर

चिल्ह, मीरजापुर का कंपनी कोल्हुआ घाट मार्ग आम जनता के लिए बना परेशानी का सबब इस रोड के लिए सरकार के तमाम फरमान हवा हवाई साबित हुए आपको ज्ञात हो कि यह रोड पुरजगीर से होते हुए चेकसारी, किशुनपट्टी, देवपरवा, चंदेलडरिया,बलुआ, पुरवा,रामपुर, भोज कोल्हुआ,

कोल्हुआ शाह तक के आने जाने का प्रमुख मार्ग है यह रोड 4 किलोमीटर लंबी है और इस रोड की देखभाल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है यह मार्ग इन तमाम गांव के लोगों को जिला मुख्यालय ले जाने में अहम कड़ी निभाती है लेकिन जो स्थिति इस रोड की इस समय बनी है लोगों को पैदल जाना भी इस समय दुभर हो चुका है आपको ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत गहिया में सरकार ने बालू की लीज दे रखी है जिस पर तमाम विरोध के बावजूद लगातार ओवरलोड ट्रकों के माध्यम से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में ट्रक बालू लेकर निकलते हैं जिसके चलते पूरा रोड के परखच्चे उड़ चुके हैं।

 

रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं लोगों का इस रोड पर चलना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोग लगातार इस रोड पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन तमाम समस्या के बावजूद अभी तक इस रोड पर ओवरलोड ट्रकों से जो बालू ढोया जा रहा है वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि कई बार ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया गया

कई ट्रकों को खनन विभाग द्वारा सीज किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है लोगों का कहना है कि पुरजगीर में पुलिस पिकेट बुथ भी बना है लेकिन पुलिस भी आंख मूंद रही है और लगातार अवैध बालू का खनन कर ओवरलोड ट्रकों द्वारा ढोने का सिलसिला जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।