चुनाव में पैसा एवं अन्य लालच देने वालों पर कड़ी नज़र। चेकिंग में लाखो रुपए पकड़े गए।

चुनाव में पैसा एवं अन्य लालच देने वालों पर कड़ी नज़र। चेकिंग में लाखो रुपए पकड़े गए।

यमुनापार,प्रयागराज। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त और कड़ाई के साथ निष्पक्ष रुप से मतदान कराने के लिए कमर कसती नजर आ रही है। जैसा कि बताते चलें लगातार संदिग्धों की चेकिंग अभियान एफएसटी उड़नदस्ता एवं पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान कराया जा रहा है। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों या किसी भी पार्टी प्रत्याशियों द्वारा अन्य प्रकार
के लालच देकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वालों के ऊपर लगातार क्षेत्र में चुनाव आयोग प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगाह बनाई हुई है।
 
इसी तरह अभी एक मामला सोरांव में देखने को मिला कि एफएसटी उड़नदस्ता टीम द्वारा एक कार की तलाशी के दौरान एक लाख रुपए जब्त किए गए तो वहीं अभी बीते दिन बुधवार को खीरी थानांतर्गत लालतारा चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान दस लाख सत्ताइस हजार सात सौ सतहत्तर रुपए एवं लेडियारी चेकपोस्ट पर एफएसटी टीम द्वारा तीन लाख तीस हजार आठ सौ रुपए जब्त किए गए। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त होता नजर आ रहा है और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए वह पुलिस प्रशासन एवं फाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024