मतदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा

साइकिल चलाना एक अच्छा व्यायाम – विरेन्द्र प्रताप सिंह – प्रधानाचार्य इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज

मतदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा

जागरूक मतदान करेंगें, अपने मन का राज चुनेंगे - अताउल अंसारी

भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार भी सुबह 4:00 बजे भोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से साइकिल यात्रा निकाली गयी । वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव के साथ समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया । लोगों को मतदान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सभी लोग गोपीगंज से जंगीगंज, सुफीनगर, वहीदा मोड़, सुधवै, मंगापट्टी, बनकट ख़ास होते हुए बिछिया रामलीला मैदान में पहुंचे । 

वहां पहुँचने पर इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज के प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रताप सिंह भारी संख्या में गाँव वालो के साथ मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों का माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया और कहा कि आजकी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सबकी दिनचर्या ख़राब हो गयी है, देर रात से सोना और देर से उठना सबकी आदत हो गयी है जो बीमारी का मुख्य कारण है । सभी को सूर्योदय से पहले उठकर कुछ न कुछ योग व्यायाम के साथ साइकिलिंग जरुर करना चाहिए जिससे सभी स्वस्थ रहें । प्रधानाचार्य ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए ।

साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर सिकिचौरा, चक प्रेमगिरी, बेलहुआ, सुभाष नगर बाज़ार, बनकट ख़ास का भ्रमण करते हुए *जागरूक मतदान करेंगें अपने मन का राज चुनेंगे, भारत भाग्य विधाता हूँ अब तो मैं मतदाता हूँ, आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और मतदान के बारे में जागरूक करते हुए बिछिया ग्राम में इसका समापन हुआ ।

बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है। 

साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, डॉ एस एस यादव, बेचन सिंह, प्रेमधर तिवारी, विनोद सिंह आर्मी, राकेश गुप्ता, ओम प्रकाश तिवारी, अशोक जायसवाल, दिलीप जायसवाल, अंश जायसवाल, अजीत सिंह, रंजीत सिंह, राजधर तिवारी, गुलाम गॉस, हरी कृष्णा तिवारी, मनीष जायसवाल, मोहन तिवारी, रामराज सिंह, नरेन्द्र तिवारी, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी, ,मंजूर आलम, प्रमोद मौर्या, आजम अंसारी, इम्तियाज़ अहमद, प्रदीप बिन्द, अजहर अंसारी, अनिल बिन्द, शेर मो० अली समेत आदि रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024