निकासा में पुलिस बल पर हमला, भागकर बचाई जान

रात में दुकानों को बंद कराने की कहने पर हुआ विवाद

निकासा में पुलिस बल पर हमला, भागकर बचाई जान

20 नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

मथुरा। कोसीकलां शहर के मोहल्ला निकासा में आधी रात को खुली दुकानों को बंद करने की कहने पर विवाद हो गया। हमलावरों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जमकर पथराव हुआ और चौकी प्रभारी की गाडी तोड डाली। पुलिस को भागकर जान बचानी पडी। अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया और करीब चार उपद्रवियों को अपने साथ ले आई। दरअसल पुलिस किसी भी घटना से बचने के लिए रात में दुकानों को बंद करा देती हैं। लेकिन बीती रात मोहल्ला निकासा की दुकानें आधी रात तक बंद नहीं हुई। टीम के साथ गस्त पर निकले कस्बा चौकी प्रभारी मोहित ने इसे देखकर दुकानों को बंद करने के लिए कहा।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब लोगों ने पुलिस की नहीं सुनी तो वहां कहासुनी हो गई। एक के बाद एक दुकानदार एकत्रित हो गया और विवाद बढ गया। पुलिस ने कहा कि देर रात में दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। जिससे लोग आक्रोशित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने सख्ती दिखाई और लाठियां फटकारी तो उपद्रव शुरू हो गया। उपद्रवियों  ने वहां पथराव कर दिया। जिससे कस्बा चौकी प्रभारी कार क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण पथराव के बाद पुलिस बल को वहां से जान बचाकर भागना पडा।
 
घटना के बाद अतिरिक्त फोर्स बुलाई और उपद्रवियों को खदेड़ा गया। बताते हैं कि पुलिस ने घंटों तक मोहल्ले में कार्रवाई की। करीब तीन से चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। बताते हैं कि रविवार को पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दोबारा कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस टीम पर मारपीट करने के आरोप लगे। जिसके विरोध में निकासा मोहल्ले की दुकानें बंद रही। इस मामले में चौकी प्रभारी मोहित राणा ने 20 नामजदों के अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel