केजरीवाल ने 10 गारंटी का पासा फेंका
दिल्ली। दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की गांरंटियों के ऊपर 10 गारंटियों को पासा फेंक दिया है। उन्होने तो यहां तक कह डाला कि मोदी की गारंटी के वादों के आगे आप की गांरटी सौ फीसदी खरी है। केजरीवाल शुक्रवार 10 मई को जेल से 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद से ताबड-तोड रैलियां, सडक यात्रा के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने की जुगत में जुट गए है। उन्होंने रविवार को चुनावी 10 गांरटियों को मतदाताओ के सामने रख दी है।
केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहली गारंटी भ्रष्टाचार को खत्म करना है। (2)दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना।( 3) अग्नीवीरों को पक्की नौकरी देना। (4)किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी देना। (5) रोजगार की व्यवस्था की गारंटी।(6)24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना। (7) हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा,(8) गरीब को फ्री बिजली मुहैया करने का वादा। (9) जीएसटी का सरलीकरण करना शामिल है।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली की शराब नीति घोटाले में 21 मार्च से तिहाड जेल में बंद है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी है। उनकी सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन पहले से ही न्यायिक हिरासत में पिछले 1 साल से अधिक समय से जेल में बंद है। सभी पर मनी लाॅन्डिरिंग समेत शराब घोटाले के आरोप लगे है।
Comment List