खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचलों की निखरती है छिपी प्रतिभा..राजवर्धन सिंह राजू

जनियामऊ की टीम ने 43 रनों से जीता मैच

खेलकूद प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचलों की निखरती है छिपी प्रतिभा..राजवर्धन सिंह राजू

हरदोई। सांडी ब्लाक का ग्राम रौरा में पांडेय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।
टूर्नामेंट के पहले दिन शनिवार जनियामऊ की टीम ने एकनौरा की टीम को 43 रनों से शिकस्त दी है। बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जनियामऊ टीम के खिलाड़ी मनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने किया।
राजू ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं निखरती हैं जो एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। जिससे देश को अच्छे खिलाड़ी मिल  सके।
 
टूर्नामेंट में एकनौरा टीम के कप्तान ओमजी मिश्रा ने टॉस जीत कर पहले गेदबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी जनियामऊ टीम ने अपने निर्धारित 15 ओवरों में 154 रन बनाएं।मनुज ने तीन छक्के चार चौके लगाकर 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं जीतू ने एक छक्का तीन चौके लगाकर 22 व राजू ने पांच चौके लगाकर 33 रनों की पारी खेली।
 
154 रनो का पीछा करने उतरी एकनौरा की टीम 12 ओवर में मात्र 111 रन ही बना सकी। 
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायर की भूभिका आशीष पांडेय व सुधीर पाठक ने व कमेंट्री प्रेम पांडेय व प्रशांत द्विवेदी ने की।इस मौके पर आयोजक प्रधान श्रीपाल फौजी,मनीष सिंह,पवन मिश्रा,हिमांशु पांडेय,सौरव पांडेय,शुभम पांडेय आदि रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|