बिहार : मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल के कार्यक्रम में जुटे नेता प्रदेश दिग्गज

ब्रिटेन को पछाड़ आर्थिक रूप से भारत हुआ सुदृढ़

9 वर्षो में देश ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ--पूर्व डिप्टी सीएम

बगहा। ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद महज 9 वर्षों में देश ने विकास के ऊंचाइयों को छुआ है । इतने कम समय में ब्रिटेन को पछाड़ कर आर्थिक रूप से भारत आज सुदृढ़ हुआ है। बिहार सरकार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के बेहतर कार्य कुशलता का परिणाम आज देश ही नहीं दुनियाभर में दिख रहा है।

एक ओर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने के दौरान बिहार के नीतीश सरकार का नल जल योजना फिसड्डी साबित होने की बात कही गई तो वहीं महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर भी पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने विचार रखे। रेणु देवी ने कहा कि आज घर घर दिख रहे मोटरसाइकिल कार इसलिए महंगाई और गरीबी कोई मुद्दा नहीं है - लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है। बतादें कि 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में मोदी सरकार के बेहतर विदेश नीतियों के कारण भारत की पूछ विदेशों में बढ़ी है। इस बात पर ख़ास ज़ोर दिया गया।बीजेपी के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी व सदर विधायक राम सिंह और बीजेपी नेता व उधमी दीपक यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने मिशन 2024 को लेकर हुंकार भरी औऱ बुथ स्तर पर गांव गांव ज़न जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाने में भागीदारी सुनिश्चित की।

About The Author: Swatantra Prabhat UP