Bihar : अजगर सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा गया वीटीआर जंगल में

वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा।वाल्मीकिनगर के जलसंसाधन विभाग स्थित ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ निवासी संजीत पॉल के हाते से रस्सियों से उलझे अजगर सांप का रेस्क्यू किया गया,जिसे जांचोपरांत वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनकी नज़र रस्सियों में उलझे अजगर सांप पर पड़ी तो देर न करते हुए वन विभाग के स्नैक कैचर शंकर यादव को फोन कर इसकी जानकारी दी।शंकर ने देर न करते हुए फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंचकर अजगर सांप को रस्सियों से आज़ाद कराकर वीटीआर के जंगल मे सकुशल छोड़ दिया । समझा जाता है कि किसी व्यक्ति के द्वारा अजगर सांप को रसियों से बांधकर उसे वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया होगा जो सरकते हुए भोजन की तलाश में दुबारा रिहायशी इलाके में चला आया हो,जो लगातार रस्सियों के साथ सरकते रहने की वजह से रस्सियों में बुरी तरह से उलझ गया होगा ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP