मौसम ने बदला रुख, इस समय पूरे देश में हो रही है बरसात
पूरे भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बता देंकि इस समय बेमौसम की बरसात (Rain) के साथ ही आंधी और ओलों का कहर टूट रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 18 से 20 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के पश्चिमी हिमालयी इलाके, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं इसके साथ ही अगले 4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है, ऐसे में लोगों को गर्मीसे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी ।
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम और मध्य भारत के गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 18-19 मार्च के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर 18 मार्च को ओले भी गिर सकते हैं।
Comment List