पडरौना नगर में जिला अस्पताल निर्माण को लगा पंख, नगर का होगा कायाकल्प

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा, स्थापित होंगे रोजगार

पडरौना नगर में जिला अस्पताल निर्माण को लगा पंख, नगर का होगा कायाकल्प

अब मरीजों को होगी सहूलियत, कम होगी तीमारदारों की भागदौड़

राघवेंद्र मल्ल, कुशीनगर (स्वतंत्र प्रभात)। जिला अस्पताल रविंद्र नगर धुस पडरौना को अन्यत्र स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन की तलाश की कवायद तेज हो गई है। बीते दस दिनों से जारी प्रयास के सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा जनपद में सात संभावित स्थलों का मौका मुआयना किया जा चुका है। प्रयासों को विराम तब मिलता दिखा जब नगर में संचालित महिला अस्पताल व नेत्र चिकित्सालय की भूमि नए जिला अस्पताल के मानक के अनुरूप मिली।

थोड़ी जमीन कम होने पर बगल स्थित आबकारी विभाग की भूमि से कुछ अंश लेने पर मानक की पूर्ति होने से नगर में ही जिला अस्पताल बनने की उम्मीद परवान चढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि राजस्व विभाग इसे लेकर पूरी तरह संतुष्ट और आश्वस्त है। बताया जा रहा है कि पडरौना नगर में जिला अस्पताल की भूमि के लिए राजस्व विभाग ने जिलाधिकारी को अपनी संस्तुति सहित रिपोर्ट भेज दी है। अब जिला प्रशासन यह रिपोर्ट शासन को प्रेषित करेगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शासन से अनुमति मिलते ही नए जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा।      

रंग लायी विधायक मनीष की पहल

 पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल उर्फ मंटू ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया था कि कुशीनगर का जिला अस्पताल मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में उच्चीकृत हो चुका है। ऐसे में 40 लाख की आबादी के लिए अन्यत्र जिला अस्पताल बनाया जाना जनहित में आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने विधायक की इस पहल का संज्ञान लिया। शासन ने डीएम को इस आशय का पत्र भेज जिला अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन की तलाश करने के लिए निर्देशित किया। । इस निर्देश के बाद राजस्व विभाग की टीम जुट गई। दस दिनों की माथापच्ची के बाद नगर में संचालित अस्पताल की भूमि पर इस योजना के उतरने की आस जग गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

सराहनीय रहा इनका योगदान

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

 नए जिला अस्पताल की भूमि तलाश में एसडीएम सदर महात्मा सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पडरौना ब्लॉक के लक्ष्मीपुर, घोरघटिया, जंगल विशुनपुरा, भुजौली शुक्ल, ढोरही कृषि फार्म व पडरौना के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय समेत कुल सात जगहों पर जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया था। मंगलवार को डीएम रमेश रंजन ने भी सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया समेत अन्य अफसरों के साथ इन सभी जगहों का निरीक्षण किया।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

बुधवार को डीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक योगेंद्र गुप्ता की नेतृत्व में राजस्व टीम ने पडरौना के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय, राजकीय महिला अस्पताल के जमीन की पैमाइश भी की। यहां दोनों अस्पतालों को मिलाकर साढ़े चार एकड़ जमीन मिल गई।

जबकि ठीक बगल पूरब में स्थित जिला आबकारी विभाग के कार्यालय परिसर की भूमि की पैमाइश की गई, जिसे मिलाकर छह एकड़ से अधिक जमीन निकली है, जो जिला अस्पताल बनाने के लिए मानक के लिए पर्याप्त है। राजस्व निरीक्षक योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि जमीनों की पैमाइश की गई है। छह एकड़ से अधिक की भूमि पैमाइश में निकली है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel