दो पक्षों के विवाद में दुसरे पक्ष की तहरीर पर लूटपाट जैसी दस धाराओं में आठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

दो पक्षों के विवाद में दुसरे पक्ष की तहरीर पर लूटपाट जैसी दस धाराओं में आठ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र प्रभात

सोहावल,अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोला गांव स्थित मकदूमिया मस्जिद में दान में मिले धन पर दो पक्षों का, विवाद गहराया ।निहालुद्दीन मस्सन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि विपक्षी लल्लू  उर्फ लाल मोहम्मद ने  पुरानी सुन्नी वक्फ वोर्ड के स्थान पर नयी कमेटी का गठन कर धन के साथ मस्जिद हड़पने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर10 मार्च की शाम को हमारी गैर मौजूदगी में लल्लू फतेह मोहम्मद, मतीन अहमद, बब्बू, रज्जन, कसीम, इज्जन, सलमा,ने लाम बंद होकर घर पर धावा बोला। महिलाओं के साथ मारपीट कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अलमारी में रखे सोने के जेवरात सहित 50 हजार नकदी लूट ले गये। पुलिस ने मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रथम पक्ष की ओर से पांच आरोपियों के विरूद्ध सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।दोनों पक्षो से मिली तहरीर के अनुरूप एक दर्जन से अधिक के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel