.jpg)
जरार : सार्वजनिक सड़क पर पेड़ सिल्ली रख दबंग ने बंद कर दिया रास्ता
सड़क बंद किए जाने पर गांव में बनी तनाव की स्थिति : सतीश गौतम
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। जिले के कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरार में मुद्दत से चली आ रही गांव की सार्वजनिक रास्ता पर गांव का एक दबंग मनबढ़ व्यक्ति द्वारा सड़क पर पेड़ का शिल्ली रखकर बंद कर दिया गया है। जिससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ हैं।
ग्राम प्रधान सतीश गौतम द्वारा कोतवाली पडरौना को दिए तहरीर में बताया हैं कि ग्राम सभा जरार के पीपी बांध के पूर्वी टोला पर जाने वाली मुख्य सड़क पर गांव के धरीक्षन चौहान पुत्र छेदी चौहान द्वारा बीते 15 दिनों से अपने दबंगई और गुंडई के बल पर मुख्य रास्ते पर लकड़ी का शिल्ली रखकर सड़क को बंद कर दिया हैं। जिससे ग्रामीणों को आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। तहरीर में बताया गया है कि उक्त दबंग मनबढ़ व्यक्ति को समझने बुझाने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने पर आमादा हो जा रहा हैं। ग्राम प्रधान ने बताया हैं कि पुलिस प्रशासन इस मामले को यदि तत्काल गंभीरता से नहीं ले रही है तो कोई बड़ी विवाद की संभावना हो सकती हैं,जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
About The Author
Related Posts
.jpg)
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List