ट्रैक्टर मोटर साईकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, हालात गंभीर

ट्रैक्टर मोटर साईकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, हालात गंभीर

ट्रैक्टर मोटर साईकिल की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, हालात गंभीर


 

 

स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अंबेडकर नगर।

अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटेहरी बाजार शनि देव मंदिर के निकट शनिवार रात्रि लगभग 10:00 बजे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे  मोटरसाइकिल  पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  सूचना मिलते ही अहिरौली पुलिस अपने निजी वाहन से घायलों को कटेहरी सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देख चिकिसको ने दोनों युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की पहचान खबर लिखे जाने तक नही हो पाई थी। घायल व्यक्तियो की उम्र लगभग 28 से 32 के आसपास बताया जा रही है। वही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में  सफल रहे। ट्रैक्टर नंबर UP 42D 8454 महिंद्रा को अहिरौली पुलिस ने  अपने कब्जे में ले लिया। वही अहिरौली थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं प्राप्त है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel