दबंगई: निजी जमीन में भी नही बनाने दे रहे रास्ता

दबंगई: निजी जमीन में भी नही बनाने दे रहे रास्ता

दबंगई: निजी जमीन में भी नही बनाने दे रहे रास्ता


रिपोर्टर: प्रमोद कुमार वर्मा


दबंगई व गुंडई के बल पर रोक जा रहा रास्ता निर्माण

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। 

निजी जमीन में मिट्टी डालकर रास्ता बनाने पर विपक्षी के द्वारा दबंगई व गुंडई के बल पर रोक जा रहा है। जबकि उस पर पीड़ित के द्वारा मिट्टी भी गिराया जा चुका है। मामला भीटी तहसील क्षेत्र के परवरभारी का है। पीड़ित असलम अली व मुख्तार अली के परिजनों का आरोप है विपक्षी नसीब अली व मोहिद्दीन उसके गाटा संख्या 1787 में बैनामा लिया है। तथा बैनामे से अधिक भूमि पर कब्जा कर खेती का कार्य कर रहे थे। पीड़ित पूर्व में दूसरे की बाग की जमीन से घर आता जाता था। लेकिन मकान बन जाने की वजह से घर आने जाने के लिए कोई रास्ता नही रह गया। पीड़ित के गांव में चकबन्दी चल रही हैं।

रास्ता बंद होने के बाद शिकायती पत्र देने पर चकबंदी नायब व लेखपाल के द्वारा खेत की पैमाइश करने पर विपक्षी का बैनामे से अधिक भूमि पर कब्जा मिला। निशानदेही होने के बाद पीड़ित अब शेष बची निजी खतौनी में  मिट्टी डालकर रास्ता बनाना चाहता है और मिट्टी भी गिराया है। जिसे विपक्षी द्वारा जबरन अपने खेत में ट्रैक्टर से जोतकर मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वही बरसात का मौसम भी आ चुका है पीड़ित के मकान में आने जाने हेतु कोई अन्य रास्ता भी नहीं है तथा अपनी निजी जमीन में रास्ता निर्माण करने पर विपक्षी दबंगई व गुंडई के बल पर रोक रहे हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel