रंग लाई पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह की मेहनत, बस स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ शौचालय और यूरिनल का भी निर्माण होगा।
स्वतंत्र प्रभात
शिवगढ़,रायबरेली।
पूर्व एमएलसी श्री सिंह ने आईजीआरएस संख्या 12000220002069 के तहत 03 जनवरी 2022 को पोर्टल पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री को शिकायती पत्र दिया था, किसके माध्यम से शिकायत की गई थी कि, बछरावां बस स्टेशन पर गन्दगी का अंबार लगा है, तथा शौचालय बंद होने के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय और परिवहन मंत्री कार्यालय द्वारा परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई। जिसके बाद राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी हरकत में आ गए।
पूर्व एमएलसी श्री सिंह ने बताया कि, कार्यालय अधीक्षक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय लखनऊ के पत्रांक 799 लखनऊ स0क्षे0प्र0 आइजीआरएस 21 जनवरी 2022 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि, बछरावां बस स्टेशन की बदहाल व्यवस्था की जांच कराई गई है तथा इस संबंध में अधिशासी अभियंता परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के कार्यालय को निर्देशित किया गया है कि, बंद पड़े शौचालयों को खुलवाया जाए। इसके अतिरिक्त बछरावां बस स्टेशन का जीर्णोद्धार कराने का जो प्रस्ताव लंबित है, उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। जिसके तहत नए भवन निर्माण के साथ-साथ शौचालय और यूरिनल का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है। श्री सिंह ने परिवहन निगम के कार्यालय अधीक्षक द्वारा उन्हें प्रेषित किए गए पत्र की छाया प्रति पत्रकारों को देते हुए इस बात पर खुशी जताई है कि, वर्षों से बछरावां क्षेत्र की जनता के लिए समस्या बने बछरावां बस स्टेशन का कायाकल्प शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।

Comment List