पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कारगुजारी से तंग आकर ईट भट्ठा व्यवसाई ने आत्महत्या की दी धमकी।

थाना इनायतनगर पुलिस की मौजूदगी में विपक्षी जबरन ईट भट्ठे से ईंट निकासी करते हुए आये नजर।



स्वतंत्र प्रभात

अयोध्या-


मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा ब्रह्मनान पूरे शंकर शुक्ल गांव निवासी राधेश्याम शुक्ला पुत्र श्रीपाल शुक्ला ने स्थानीय थाना कोतवाली इनायतनगर पुलिस व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मेरे भदोखरा ग्राम सभा की गाटा संख्या 141 में स्थित रजिस्टर्ड ईट भट्टा मेरा काफी दिनों से चल रहा है।


 जिस पर विपक्षी सुरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र राम अनुज तिवारी निवासी लहरापुर तहसील सोहावल मेरे भट्टे पर जबरन कब्जा करा कर पुलिस की मौजूदगी में भट्ठे से ईंट निकाली जा रही है जिसकी शिकायत पूर्व में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एसएसपी अयोध्या से की गई लेकिन जनप्रतिनिधि के दबाव के चलते स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है उल्टे मेरे भतीजे को ही शांति भंग में चालान कर दिया गया ।


पीड़ित ने बताया कि यदि प्रशासन द्वारा मेरे भट्ठे पर विपक्षी द्वारा किए जा रहे जबरन कब्जे व ईट निकासी नहीं रोकी गई तो 3 अक्टूबर को पीड़ित द्वारा प्रशासन के रवैए से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की होगी।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली थाना इनायतनगर राहुल कुमार से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुरेंद्र कुमार तिवारी ने राधेश्याम से एग्रीमेंट करवा करके भट्ठा खुलवाया था एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद सुरेंद्र कुमार तिवारी अपनी ईट उठाकर ले जा रहे हैं और किसी प्रकार का कोई बात नहीं।


 

About The Author: Swatantra Prabhat