राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

सामूहिक विवाह पंजिकरण के फार्म भरे गये| सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी!


स्वतंत्र प्रभात 

कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया ! शिविर में बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म,विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह पंजिकरण के फार्म भरे गये| सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी!

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है| जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं | मोबाईल नम्बर 9335234399 9919629658 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है| इन नम्बरों पर व्हाटशप करके भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है |

आज के शिविर  में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, सन्तोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।

About The Author: Swatantra Prabhat