
विजय लक्ष्मी ने क्षेत्र में किया जन संपर्क
विधानसभा सलेमपुर की भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम ने पकड़ी लाला, खाजेगढ़वा, बुद्धिराम गढ़वा, इटहुआ,महथापार, करौता आदि गांवो में जनसम्पर्क किया ।
सलेमपुर, देवरिया। विधानसभा सलेमपुर की भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम ने पकड़ी लाला, खाजेगढ़वा, बुद्धिराम गढ़वा, इटहुआ,महथापार, करौता आदि गांवो में जनसम्पर्क किया । इस दौरान जयनाथ कुशवाहा गुड्डन मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल के नेतृत्व मेंजनसंपर्क किया।
विधानसभा प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा कि सलेमपुर सीट से भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केशासनकाल में देश आज चहुंमुखी विकास की ओर निरंतर अग्रसर है। देश ही नहीं, वरन विदेशों में भी भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंनेकार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधान सभा चुनाव को जीतने के लिए जमीनी स्तर पर जुटने को कहा। इसअवसर पर धनन्जय चतुर्वेदी, रणधीरगुप्ता, बलबीर सिंह दादा, छोटेलाल गुप्ता, रामजी चौहान, अजय दुबे वत्स, अनूप उपाध्याय, अशोक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, पुरुषोत्तम दुबे आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List