नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जलाया जा रहा है कचरा कूड़ा
कूड़े का जहरीला धुआं नगर वासियों के लिए बन रहा है काल
उन्नाव उत्तर प्रदेश जहां एक तरफ सरकार पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं और वहीं पर प्लास्टिक पन्नी जलाने पर रोक लगाए हुए है जिससे कि प्रदूषण न फैले और बीमारियों में रोकथाम हो। उन्नाव दरोगा बाग चांदमारी प्रतिदिन नगर पालिका के द्वारा शहर का कचरा कूड़ा एकत्र किया जाता है और कर्मचारियों की लापरवाही से कूड़ा कचरा मुख्य मार्ग उन्नाव हरदोई के ऊपर भी फेंक दिया जाता है जिससे आवागमन करने वाले नगर वासियों से लेकर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आवागमन करने वाले राहगीरों को दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है
वहीं पर नगरपालिका के जिम्मेदारों और कर्मचारियों की मनमानी से पन्नी कूड़े में आग लगा देते हैं जिससे यहां के मोहल्लों में और घरों में धुएं का अंधकार छा जाता है जिससे नगर वासियों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर ईसी तरह कूड़ा जलाया गया तो यहां के अस्थमा मरीजो की जा सकती है जान। चांदमारी दरोगा बाग में नगर पालिका द्वारा डंप किया जाता है प्रतिदिन कचरा कूड़ा उसी डंप किए गए
कचरे कूड़े को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा जलाया जा रहा है कूड़े के जलने से आसपास के मोहल्ले और मुख्य मार्ग उन्नाव हरदोई पर छाया हुआ है कोहरे की जगह पर धुएं का अंधकार मोहल्ले के घरों में छाया हुआ है धूवे का प्रकोप जिससे लोगों को सांस लेने में हो रही है काफी दिक्कतें धुवे की वजह से अस्थमा के मरीजों को गंवानी पड़ सकती है अपनी जान और आवागमन करने वाले व्यक्तियों के साथ हो सकता है मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा। आए दिन कचरे और कूड़े को नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा जलाया जाता है। लेकिन उन्नाव शहर के आला अधिकारी पूरी तरह से बेखबर और बने हुए है नतमस्तक।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List